अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा किया है। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे पहले मार्च में कीमतें बढ़ाई गई थी। 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी। मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से उनसठ रुपए प्रति लीटर से बढ़कर इकसठ रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
#AmulMilk #MotherDairy #PriceHike #India #NirmalaSitharaman #HWNews #PMModi